लंबे आंदोलन के बाद रैयतों को अपनी जमीन वापस मिली, लेकिन अब जमीन पर जमीन कारोबारियों की लगी नजर…

0
2

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

रांचीः रांची जिला के खेलारी थाना क्षेत्र में इन दिनों जमीन माफियाओं का बोल बाला है। जमीन माफिया येन-केन-प्रकारेण अधिकारी और सफेदपोशों के साथ साठगांठ कर जमीन मालिकों से जबरन जमीन लूट कर बिक्री कर रहे हैं। जमीन लूट के इस खेल में जमीन माफियाओं को प्रखंड स्तर के अधिकारियों का भी साथ मिला हुआ है, जो जमीन के जाली कागजात बनाने में सहयोग कर रहे हैं।

रामजीत महतो समेत कई रैयतों को सिमेन्ट फैक्ट्री ने लिज का जमीन 2008 में वापस किया थाः

मामला है खेलारी थाना क्षेत्र के बुकबुका पंचायत का जहां सन् 1971-72 में कई रैयतों से सिमेंट फैक्ट्री के लिए जमीन 20 वर्षों की लीज पर लिया गया था। लिज की अबधी खत्म होने के बाद रैयतों ने अपनी जमीन दुबारा हांसिल करने के लिए कई बार आंदोलन किया तब जाकर रैयतों को उनकी जमीन वापस की गई थी। आंदोलन का नेतृत्व बुकबुका पंचायत के ही रैयत रामजीत महतो के पुत्र मीनू यादव कर रहे थें। आंदोलन के क्रम में इन्हें दो बार जेल भी जाना पड़ा और रिहाई के बाद से मीनू यादव अब तक लापता हैं। मीनू यादव के परिजनों ने इस मामले में थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई, लेकिन मीनू यादव का अब तक कोई सुराग नही मिला है।

जमीन कारोबारी बबलू यादव ने रामजीत महतो के जमीन पर किया कब्जाः

फिलहाल रामजीत महतो सिमेंट फैक्ट्री से लीज में वापस मिले अपने 1 एकड़ 62 डिसमिल जमीन (खाता नः06, प्लॉट नः 51,51,53/11) में खेती कर अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन बिते 6 जुलाई 2020 को बुकबुका पंचायत के ही बबलू यादव नामक जमीन कारोबारी ने 5-6 लोगों को साथ लेकर रामजीत महतो के 1 एकड़ 62 डिसमिल जमीन के चारो ओर घेराबंदी के लिए गड्डा खोद दिया है। रामजीत महतो और परिजनों द्वारा विरोध किए जाने पर बबलू यादव ने उस जमीन को खरीद लेने की बात कही। जबकि जमीन मालिक रामजीत महतो ने बबलू यादव के दावे को झुठा बताया।

बबलू यादव खरीददारों को अंधेरे में रख, कर चुके हैं कई प्लॉट की बिक्रीः

ताजा खबर झारखंड की टीम से बात करते हुए जमीन रैयत रामजीत महतो ने बताया कि बबलू यादव जमीन खरीददारों को अंधेरे में रख कर कई प्लॉट बेच भी चुका है, जबकि जमीन का मालिक मैं हूं, मेरे पास जमीन का खतियान से लेकर पूरा पेपर हैं और वर्तमान में भी मरे जमीन का लगान रसीद कट रहा है। रामजीत महतो ने खरीददारों से अपील भी की है कि बिना जांचे परखे जमीन ना खरीदें, उन्हें ठगा जा रहा है।   

खेलारी थाना में बबलू यादव के खिलाफ मामला दर्जः  

रैयत, रामजीत महतो की वंशावली और लगान रशीद.

रामजीत महतो ने अपने जमीन को बबलू यादव से मुक्त कराने के लिए खेलारी थाना और रांची एसएसपी को पत्र भी लिखा है। रामजीत महतो ने खेलारी थाना में दर्ज करवाए गए प्राथमिकी में थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि मेरे रैयती जमीन को बबलू यादव के कब्जा से मुक्त करवाते हुए मुझे मेरी जमीन वापस करवाई जाए, ताकि मैं पुनः खेती कर अपने परिवार का जिविकोपार्जन कर सकूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.