झारखंड में चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद, राज्यपाल ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक…

0
12

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

झारखंड में चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राज्यपाल ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक…

राँची: झारखण्ड में चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सोमवार को राज्यपाल, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत राज्य के वरीय अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक खत्म होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना से निपटने के हालात पर विशेष चर्चा हुई। राज्य की तैयारियों सहित तमाम चीजों से राज्यपाल महोदया को अवगत कराया गया, साथ ही राज्यपाल को केंद्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने की बात भी बताई गयी।

केन्द्र से अब भी सहायता की है उम्मीदः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा की केंद्र ने झारखंड की अनदेखी की है, पीएम मोदी ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बात की थी, लेकिन मेरे मेरे से कोई बात नही की, जिससे मुझे काफी निराशा हुई है। केन्द्रीय सहायता में भी सिर्फ 284 करोड रुपए ही झारखंड को दिए गए हैं, जो कि नाकाफी हैं, लेकिन फिर भी मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार हमारी मदद करेगी और हम मिलकर इस कोरोना से निपट लेंगे।

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्ती से कार्रवाईः मुख्यमंत्री

मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे झारखंड के लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि, अब कोई भी लॉक डाउन का उल्लंघन करेगा, तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, अब नरमी नहीं बरती जाएगी, चाहे वह कोई भी हो।

https://youtu.be/CPL87Z47e8Q

Leave A Reply

Your email address will not be published.