ब्यूरो रिपोर्ट…
रांचीः गुरुवार, 18 जून को मनरेगा दिवस के अवसर पर रांची जिला के एडीएम राजेश बरवार ने नामकुम प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। इस क्रम में वे कुटियातू पंचायत पहुंचे और पंचायत भवन में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों, आम जनता और लाभुकों से बातचीत किया तथा प्रखंड कर्मियों से मनरेगा के तहत चल रहे योजनाओं की जानकारी ली।
मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य अंजली लकड़ा ने मनरेगा के तहत चल रहे काम तथा उसमें हो रही परेशानी से अधिकारियों को अवगत कराया, जिसमें मजदूरी मिलने में अनावश्यक बिलंब होना, बैंक में भुगतान में परेशानी, सामग्री की अनुपलब्धता, पहले के बकाए राशि के भुगतान में हो रही परेशानी को बताया। एडीएम राजेश बरवार ने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को समस्या का तत्काल निदान करने तथा खुद से भी इस दिशा में पहल करने का भरोसा दिया। इसके बाद कुटियातू पंचायत के मल्टी में चल रहे योजना का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के क्रम में एडीएम राजेश बरवार के साथ जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक, पंचायत की मुखिया शारदा टोप्पो, पंचायत समिति सदस्य अंजली लकड़ा, ग्राम प्रधान बंधना उरांव, बीपीएम मरियम बानो, एल ई ओ रेनू कुमारी, पंचायत सचिव जय शंकर साहू सहित प्रखंड के अन्य कर्मी भी उपस्थित रहें।