महाराष्ट्र के पहलवान को 8-0 से चित कर U-15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए आदित्य कुमार ‘क्वालीफाई’- करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व.

0
7

 

रिपोर्ट-श्वेता भट्टाचार्य

रांची: झारखंड के आदित्य कुमार गौरव ने उम्दा खेल का प्रदर्शन दिखाया है।हरियाणा में आयोजित भारतीय कुश्ती टीम के चयन ट्रायल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर भारतीय कुश्ती टीम में उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की है और जगह भी पक्का कर लिया है।

गौरतलब है कि मनामा बहरीन में 2 जुलाई 2022 से 10 जुलाई 2022 तक आयोजित अंडर 15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है । रेसलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले इस चैंपियनशिप में एशिया के सभी देश लगभग हिस्सा ले रहे हैं ।इस प्रतियोगिता का भारतीय टीम भी हिस्सा है ।इस टीम के चयन के लिए पिछले कई दिनों से सोनीपत हरियाणा में भारतीय कुश्ती टीम का चयन ट्रायल प्रक्रिया चल रहा था और चयन ट्रायल के दौरान झारखंड के आदित्य कुमार गौरव ने 48 केजी भार वर्ग में गोल्ड जीतकर भारतीय कुश्ती टीम में अपना स्थान पक्का किया है ।फाइनल कुश्ती में महाराष्ट्र के पहलवान को 8-0 से हराकर इस चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।जानकारी देते चले की चयन प्रक्रिया के पहले प्रतियोगिता में आदित्य ने हरियाणा के पहलवान को 5-1 से ,दूसरे प्रतियोगिता में हरियाणा के पहलवान को भी 5-1 के स्कोर से हराकर सबको चौंका दिया था ।फिर फाइनल में आदित्य ने गोल्ड जीतकर अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाया ।आदित्य झारखंड के पहले बालक पहलवान बने हैं जो भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

खेल पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं.

आदित्य कुमार के भारतीय टीम में शामिल होने पर झारखंड कुश्ती एसोसिएशन ने प्रसन्नता जाहिर की है एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह ,कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, महासचिव रजनीश कुमार ,विजय शंकर सिंह जेएसएसपीएस के अधिकारी और खेल विभाग के पदाधिकारियों ने आदित्य को शुभकामनाएं दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.