ए.सी. भारत कुटुम्ब परिवार ने वीडियो जारी कर, केन्द्र सरकार को भारत सरकार का बताया नौकर…

0

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

केन्द्र सरकार, भारत सरकार का नौकर हैः ए.सी. भारत कुटुम्ब परिवार

रांचीः बिते 19 जनवरी को सिंहभूम जिला, गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा गांव में 7 युवकों की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई थी। बुरुगुलीकेरा गांव के पीड़ित ग्रामीणों के अनुशार इस घटना को एसी भारत कुटुम्ब परिवार(सती पती कल्ट) के लोगों ने अंजाम दिया है। जांच के दौरान भुक्तभोगी ग्रामीणों ने ताजा खबर झारखंड.कॉम की टीम से बात करते हुए ये भी जानकारी दिया था कि “एसी भारत कुटुंब परिवार” के लोग इस क्षेत्र में पिछले एक वर्ष से सती पती कल्ट का प्रचार-प्रसार करते हुए, यहां के लोगों को सरकारी सुविधा के साथ-साथ धर्म और रिती रीवाज भी छोड़ने की बात कर रहे हैं, गांव के आधे परिवार उनके बहकावे में आकर सरकारी सुविधा छोड़ चुक हैं और अपने नाम के आगे एसी शब्द का उपयोग भी कर रहे हैं, और जो लोग ऐसा नही कर रहे हैं, उन्हें धमकाया जा रहा है।

1969 में लिज समाप्त होते ही भारत देश एसी भारत कुटुंब परिवार का हो चुका हैः ए.सी. भारत कुटुंब परिवार

“एसी भारत कुटुंब परिवार” के लोग आदिवासियों को भारत का प्रथम नागरीक बताते हैं और केन्द्र सरकार को भारत सरकार का नौकर। भोले भाले आदिवासियों को भारत का प्रथम नागरिक साबित करने के लिए कई तरह के तर्क भी दे रहे हैं, जैसे अंग्रेजों ने भारत देश, गुजरात के कुंवर सिंह केशरी को गिफ्ट में दिया था, लेकिन कुंवर सिंह केशरी उस दौरान भारत देश को चलाने में सक्षम नहीं थें, इसलिए कुंवर सिंह केशरी ने भारत देश, कांग्रेस पार्टी को लिज में दे दिया था। लिज की अवधि सन् 1969 में समाप्त हो चुकी है, इसलिए अब भारत देश आदिवासियों का हो चुका है। यहां के आदिवासी ही देश के मालिक हैं। देश का हर वह व्यक्ति जो काम करने के एवज में वेतन ले रहा है, वो सभी “एसी भारत कुटुंब परिवार” का नौकर हैं। हम सभी आदिवासी आम आदमी नहीं बल्कि खाश आदमी हैं इसलिए हमलोग केन्द्र सरकार का आधार कार्ड नही लेंगे, और केन्द्र सरकार के सभी योजनाओं का बहिष्कार करेंगे, क्योंकि भारत के सभी आदिवासी मालिक हैं और केन्द्र सरकार, आदिवासियों का नौकर है।

केन्द्र सरकार नौकर है, ये साबित करने के लिए “एसी भारत कुटुंब परिवार” ने वीडियो किया जारीः

https://youtu.be/LS-cePAesbc

“एसी भारत कुटुंब परिवार” “एसी भारत कुटुंब परिवार” के नेता और कार्यकर्ता इन दिनों खूंटी और सिंहभूम जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में वीडियो जारी कर आदिवासियों को ये समझाने की कोशिश में लगे हुए हैं कि कैसे भारत देश के आदिवासी भारत देश के मालिक हैं और केन्द्र सरकार, “एसी भारत कुटुंब परिवार” का नौकर। ये वीडियों ताजा खबर झारखंड.कॉम की टीम के हांथ लगी है, जिसे आप सभी भी देख सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.