आरवीएनएल के 6 मजदुरों की 25,000 वोल्ट करंट लगने से मौत, धनबाद-गोमो रेल लाईन के बीच हुई घटना, सभी मजदुर लातेहार जिले के…

0
15

रिपोर्ट- मनोज प्रसाद…

बाघमाराः रेलवे विभाग की लापरवाही आज एक बार फिर उजागर होते देखी गई। रेलवे विभाग की लापरवाही का खामियाजा 6 ठेका मजदूरों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा है।

बताते चलें कि हावड़ा-नई दिल्ली रेलवे मुख्य मार्ग रामकनाली ओपी अंतर्गत झारखोर फाटक के पास रेलवे लाईन के किनारे हाईटेंशन पोल लगाने के क्रम में 25000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सभी मजदूर इस कदर झुलस गए थें कि, उनकी शिनाख्त होना भी मुश्किल हो रहा है।

बताया जाता है कि सभी मजदूर लातेहार जिले के रहने वाले थें। आरवीएनएल कंपनी के 8 मजदूरों की टीम इस साइट पर रेलवे के लिए बिजली का पोल लगाने का काम कर रहे थें, इसी क्रम में लगाया जा रहा बिजली का पोल रेलवे लाईन के उपर उपर लगे 25,000 वोल्ट की तार के संपर्क में आ गया, जिससे 6 मजदुरों ने झुलस कर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पाकर धनबाद डीआरएम, बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। डीआरएम ने बताया कि बिना परमिशन और बिजली सट डाउन लिए आरवीएनएल कंपनी द्वारा काम करवाया जा रहा था। पोल लगाने से पूर्व बिजली सट डाउन करवाना आवश्यक होता है, लेकिन कंपनी द्वारा ना ही पोल लगाने के लिए प्रमिशन लिया गया था और ना ही बिजली ही सट डाउन करवाया गया था।  आरएम ने आगे कहा कि सारे तथ्यों के जांचोपरांत ठोस निर्णय पर पहुंचा जाएगा। घटनास्थल से आरपीएफ ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.