बिहार और यूपी जा रहे 33 मजदूरों को बुढ़मू पुलिस ने रोका…..

0
6

रिपोर्ट- अन्नू साहू, बुढ़मू प्रखंड…

बानो से आ रहे 12 और बेड़ो से आ रहे 11 मजदूरों को बुड़मू पुलिस ने चेकनाका पर रोका, थाने में खिलाया खाना, आगे की कार्यवाही जारी….

रांची(बुढ़मू प्रखंड): कोरोना हॉट स्पॉट जॉन बेड़ो से सफर की शुरुवात कर बुड़मू पहुंचे 11 मजदूर और गुमला जिले के बानो थाना क्षेत्र से निकल कर साईकिल से बुड़मू पहुंचे 12 मजदूर, यानि कूल 33 मजदूरों को बुढ़मू पुलिस ने चेकनाका में रोक कर थाने में रखा है

मजदूरों के पास नही था पासः

बताया जा रहा है कि बेड़ो से आने वाले 11 मजदूर साईकिल से एक साथ आ रहे थें और गुमला के बानो से आने वाले 12 मजदूर पैदल ही सफर तय कर रहे थें। इन सभी के पास, कहीं जाने का जिला प्रशासन द्वारा जारी पास भी नही था। पुछताछ में मजदूरों ने बताया कि ये सभी यूपी और बिहार के हैं, जो अपने राज्य जा रहे थें।

सभी मजदूरों को थाना में करवाया गया भोजनः

चेकनाका में पकड़े जाने के बाद सभी 33 मजदूरों को बुढ़मू थाना लाया गया, जहां सबसे पहले इन्हें भोजन कराया गया। फिर मामले की सूचना थाना प्रभारी, सिद्धेश्वर महथा ने बुढ़मू प्रखंड के अंचलाधिकारी मधुश्री मिश्रा व प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार को दी। ज्ञात हो कि बेड़ो से बुढ़मू तक के सफर में दो थाना पड़ता है, एक बेड़ो व दूसरा मांडर थाना फिर ये लोग बिना पास के उक्त दोनों ही थाना क्षेत्र को पार कैसे कर गएं, ये फिलहाल जांच का विषय है।

बेड़ो से 11 मजदूर साईकिल से जा रहे थें यूपी और बिहारः

बेड़ो प्रखंड विकास पदाधिकारी बी.के.सोनी ने बताया कि मजदूर कैसे निकले और कैसे पहुँचे, बुढ़मू पुलिस इसकी जांच करेगी। वहीं मजदूरों ने बताया कि हमलोगों को खाने और रहने की समस्या हो रही थी। जहाँ काम करते थें, वहां बोला गया कि आपलोग रूम खाली कर दे। कुछ दिनों तक हमलोगों ने घर से पैसे मंगा कर कुछ दिन काम चलाया, लेकिन लॉक डाउन की तिथी बढ़ता देख हमलोगों ने अपने राज्य लौटने का मन बनाया और पुरानी साईकिल खरीद कर उसी से यूपी और बिहार जाने के लिए निकल गए थें।

बेड़ो थाना क्षेत्र से निकले मजदूरः

मो.सहाबुद्दिन, मोहम्मद जसीम, मो.अकील, मो.एहसान अली, रविन्द्र चौहान, राजा खान, शैलेन्द्र कुमार, अरविंद कुमार, दुर्गेश, मुकेश कुमार, मनोज कुमार सिंह सभी बिहार और यूपी जिला के रहने वाले मजदूर है।

गुमला के बानो थाना क्षेत्र से निकले मजदूरः

देवलाल भुइयां, दिलीप कुमार, राजकुमार भुइयां, कवलेश कुमार, कमदो भुइयां, राजू कुमार डुमरिया थाना गया जिला। सुनील कुमार, नगीना भुइयां, अनन्त कुमार, अरविंद भुइयां औरंगाबाद जिला। राजुनन्दन कुमार, काशी भुइयां सभी गया और औरंगाबाद जिले के रहने वाले मजदूर है।

फिलहाल सभी को थाना में ही रखा गया गया है, साथ ही वरीय अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी के अनुशार वरीय अधिकारियों द्वारा जो निर्देश दिया जाएगा, उसी के अनुशार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

20 मजदूरों को चान्हों थाना ने बस से रवाना किया गढ़वाः

वहीं सूचना ये भी है कि रांची जिला के चान्हों थाना के पास भी 20 मजदूरों को पैदल ही गढ़वा जाने के क्रम में चान्हों पुलिस द्वारा रोका गया था, लेकिन मामले की सूचना जिलाधिकारी को दिए जाने के बाद सभी को बस वयवस्था कर गढ़वा के लिए रवाना कर दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.