कोविड-19 के दौरान अपनी सेवा दे चुके 15 वेरिफायरों ने 5 माह के बकाया वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर सीएम और उपायुक्त को लिखा पत्र..

0
7

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः कांके प्रखंड के कोविड वेरिफायर (V.L.E) अपने 5 माह के बकाया वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री और राँची उपायुक्त से गुहार लगाई । मुख्यमंत्री को दिए आवेदन में कोविड वेरिफ़ायरो ने कहा कि, कांके प्रखंड मे कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांके प्रखंड में 15 लोगो को कोविड वेरिफायर (V.L.E) के रूप में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन विभाग की ओर से लगातार काम कराने के बाद भी  प्रखंड के 15 कंप्यूटर ऑपरेटरों को  5 महीने का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। पूर्व में वेतन भुगतान करने को लेकर कई बार प्रखंड चिकित्सक प्रभारी को लिखित आवेदन  दिया, बावजूद हम लोगों का बकाया भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इसकी शिकायत हमलोगों ने PG -पोर्टल (प्रतिलिपि संलग्न) के माध्यम से PMO से जब किया,  तो वंहा से पता चला कि हमारे मानदेय का भुगतान राँची सिविल सर्जन ऑफिस से हो चुका है, जबकि हमलोगों को यह राशि नही मिली है।

पीड़ितो ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और राँची उपायुक्त से गुहार लगाई है कि, कांके प्रखंड में सभी कोविड वेरिफ़ायरो को 5 महीने का बकाया वेतन जल्द से जल्द भुगतान किया जाए साथ ही जो अधिकारी या कर्मियों के मिली भगत से हमलोगों के वेतन राशि का गबन किया गया है, उसकी जांच कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.