सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड के दीक्षांत समारोह में 11 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति ने मेडल से किया सम्मानित…

0
3

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड के दीक्षांत समारोह में 11 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति ने मेडल से किया सम्मानित…

रांची: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन चेरी मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति के हाथों विभिन्न विषयों में टॉप किए छात्र एवं छात्राओं के बीच मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड में 96 विद्यार्थियों ने टॉप किया, जिनमें से 28 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया गया।

96 टॉपरो में से 64 छात्राएं हैं और 32 छात्रः

दिक्षांत समारोह में राष्ट्रपति, रामनाथ कोविंद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, कि विद्यार्थियों और यूनिवर्सिटी को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी योगदान देना चाहिए। यूनिवर्सिटी को चाहिए कि शिक्षा में पिछड़े गांवों को गोद लेकर वहां शिक्षा का अलख जगाया जाये, साथ ही उन्होंने कहा की आज महिलाएं सशक्त हो रही है इसका सीधा उदाहरण मुझे विभिन्न यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में देखने को मिलता है, जब छात्रों के मुकाबले टॉप करने वाले छात्राओं की संख्या ज्यादा देखने को मिलती है, यहां भी 96 टॉपरो में से 64 छात्राएं हैं और 32 छात्र इससे पता चलता है कि आज लड़कियां भी शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त हो रही हैं। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नए भवन का भी उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड के चांसलर वीएन खरे सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहें।

टॉपर छात्रों में देखी गई नाराजगीः

बताते चलें कि कार्यक्रम समाप्ति के बाद विभिन्न विषयों में टॉप रहे छात्रों ने प्रशस्ति पत्र और मेडल लेने से इंकार कर दिया और हंगामा करना शुरू कर दिया। छात्रों का कहना था कि सिर्फ 11 लोगों को ही मंच से प्रशस्ति पत्र और मेडल देना था, तो बाकियों को बुलाया ही क्यों गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.